पीलीभीत , नवंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मेले में मानवीय संवेदना का शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला। यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को कथित चोरी के आरोप में बल्ली से बांधकर मारा पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार को उस वक्त घटी जब एक अधेड़ को एक दुकान से मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। दुकानदार की माने तो आरोपी चोर पीछे के रास्ते दुकान के अंदर चोरी के इरादे से दाखिल हुआ था। भीड़ ने उसे लकड़ी की बल्ली से बांध दिया,ताकि वह कहीं भाग न सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित