पीलीभीत , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गजरौला कला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात लगभग आठ बजे अनियंत्रित इनोवा कार खाई में गिरने से दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शिवकुमार (32) और रूपलाल (50) निवासी अजीतपुर पटपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेमकरण (50) और छत्रपाल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।

गजरौला थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से भेजकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित