पीलीभीत , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत मंडी समिति से लगभग आठ करोड़ रुपए लेकर फरार आरोपी आढ़ती और उसके मुनीम के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।

शाहजहांपुर जनपद के दो पीड़ित किसानों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मंडी सचिव प्रवीण अवस्थी के अनुसार आढ़ती का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है। इस बीच आढ़ती संगठन ने भी उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है।

शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम संडा खास निवासी संदीप कुमार और हरीश कुमार ने सुनगढ़ी पुलिस को संयुक्त दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीलीभीत की मंडी समिति में बालमुकुंद राममूर्ति आढ़त कृषि मंडी के आढ़ती प्रियांशु अग्रवाल (पुत्र सुरेंद्र कुमार अग्रवाल) और उनके मुनीम अरुण कुमार ने उनके धान की बिक्री का भुगतान नहीं किया।

हरीश कुमार ने 7 अक्टूबर को 140 क्विंटल धान 1910 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा था। इसी प्रकार, संदीप कुमार ने 17 और 19 अक्टूबर को कुल 1280 क्विंटल धान उसी आढ़त पर बेचा था। इन दोनों किसानों को उनके धान की बिक्री का भुगतान नहीं मिला।

भुगतान न मिलने पर किसानों ने आढ़ती से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जब वे मंडी समिति पहुंचे, तो आढ़त पर ताला लगा मिला। पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि प्रियांशु और मुनीम अरुण कई किसानों के लगभग आठ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए हैं। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनगढी नरेश कुमार त्यागी ने मीडिया को बताया पुलिस ने दोनों किसानों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। धोखधड़ी प्रकरण की विवेचना आसाम रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र बालियान को सौंपी गई है। पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित