पीलीभीत एक दिसम्बर (वार्ता) पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में रविवार को एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ टहलते हुए दिखी। खटीमा मार्ग पर लाल पुल के पास बाघिन सड़क पर आ गई तो सहमे टूरिस्टो ने इस रोमांचक दृश्य का वीडियो बना लिया। सोमवार को यह वीडियो भी वायरल हो गया। लगभग 10 मिनट तक मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई।
बाघिन और उसके शावक सड़क पर काफी देर तक चहलकदमी करते रहे। बाद में टूरिस्टों ने बया गया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व एक महीने पहले ही खुला है। मानसून सीजन में 15 जून से यह टूरिस्टों के लिए बंद कर दिया जाता है।
वन विभाग के अनुसार, इस बार टाइगर रिजर्व समय से 15 दिन पहले खोल दिया गया था। जल्दी खोलने के पीछे मुख्य वजह - बढ़ती मांग से एडवांस ऑनलाइन बुकिंग की रिकॉर्ड संख्या और ऑफ-सीजन में भी लगातार बढ़ रही विजिटर्स की संख्या है। रिजर्व का सबसे आकर्षक स्थान चूका बीच, जिसे पर्यटक 'मिनी गोवा' कहते हैं, इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां के वाटर फ्रंट व्यू, बैंबू हट्स और बोट सफारी के अनुभव ने इसे पर्यटकों की पहली पसंद बना दिया है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह के अनुसार पीलीभीत में टाइगर की संख्या रिकॉर्ड रूप से बढ़ी है। इसके लिए पीलीभीत को अवॉर्ड भी दिया गया है। इस बार चूका बीच (मिनी गोवा) पर नौ नवंबर तक सभी हट बुकिंग फुल हो चुकी है।
जबकि हट स्टे जोन में तीन प्रमुख विकल्प हैं- बैंबू हट्स, थारू हट्स और ट्री हट्स। यहां भी बुकिंग फुल है।
वन विभाग के अनुसार लगभग 72,689 हेक्टेयर (730 वर्ग किमी) में फैले इस रिजर्व में फिलहाल 80 बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण और 326 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। यह न सिर्फ बिग कैट लवर्स बल्कि बर्ड वॉचर्स के लिए भी जन्नत साबित हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित