चंडीगढ़ , नवंबर 10 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने सोमवार को हरियाणा पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ पुलिस द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि छात्र पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट को भंग करने और निष्पक्ष सीनेट चुनाव की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी भाजपा नेतृत्व वाले प्रशासन ने हिंसा का सहारा लिया।
आप नेता पन्नू ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बार-बार चेतावनी दी है कि भारतीय जनता पार्टी बल और छल के ज़रिए पंजाब की संस्थाओं और राजनीतिक ढांचे पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही है।
पार्टी ने कहा, " भाजपा केंद्रीय सत्ता का दुरुपयोग करके और केंद्रीय बलों की तैनाती करके बीबीएमबी से लेकर पंजाब विश्वविद्यालय तक, पंजाब के हर लोकतांत्रिक मंच पर कब्ज़ा करना चाहती है। लेकिन पंजाबी अपने अधिकारों और स्वायत्तता पर इस तरह का हमला कभी नहीं होने देंगे।"श्री पन्नू ने कहा कि छात्र आंदोलन के दबाव में सीनेट को भंग करने की पूर्व अधिसूचना को कुछ ही मिनटों में वापस ले लिया गया, जिससे भाजपा की घबराहट और दोहरे मापदंड उजागर हो गये। उन्होंने कहा कि आप प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ी है और पंजाब विश्वविद्यालय की स्वायत्तता और लोकतांत्रिक कामकाज के लिए उनके न्यायोचित व शांतिपूर्ण संघर्ष का समर्थन करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित