नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडेय के निधन पर उद्योग जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दी गयी टैग लाइनों को याद किया जो उन उत्पादों की पहचान बन गये थे।
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने लिखा कि पीयूष पांडे ने विज्ञापन उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि वह उनके द्वारा बनाये गये विज्ञापनों और ब्रांडों से ज्यादा उन्हें उनकी खुली हंसी और जीवन के प्रति उत्साह के लिए याद करते हैं। उन्होंने लिखा कि हर परिस्थिति में श्री पांडेय के अंदर एक गर्मजोशी रहती थी।
पद्म श्री से सम्मानित श्री पांडेय का 70 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर हर वर्ग के लोगों ने दुःख और शोक व्यक्त किया है। उनके द्वारा रचित कुछ प्रसिद्ध टैग लाइनों में ''यह फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं'' और ''दाग अच्छे हैं'' शामिल हैं। राजनीतिक अभियानों में "अबकी बार मोदी सरकार" टैग लाइन भी उन्हीं की कलम की उपज थी।
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि श्री पांडेय सिर्फ विज्ञापन जगत के दिग्गज नहीं बल्कि ऐसी आवाज थे जिसने भारत को उसकी अपनी गाथा में विश्वास करना सिखाया। किसी मास्टर बल्लेबाज की तरह उन्होंने हर शॉट दिल से खेला। आज देश ने अपना सच्चा सपूत खो दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित