नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- जर्मनी और भारत की ओर से पारस्परिक सहयोग संबंध को विस्तार देने के प्रयासों की कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार से जर्मनी की सरकारी यात्रा पर रहेंगे।

उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि दोनों देश इस वर्ष द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हाल के समय में दोनों पक्षों के उच्च स्तरीय अधिकारियों का एक दूसरे के यहां आना जाना हुआ है।

बुधवार को यहां वाणिज्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल की इस यात्रा के दौरान बर्लिन में दोनों पक्षों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग और व्यापार संघों के प्रतिनिधियों की बैठकें होंगी। श्री गोयल जर्मन संघीय आर्थिक मामलों एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे और संधीय सरकार में आर्थिक एवं वित्तीय नीति के सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले के साथ बैठक करेंगे।

श्री गोयल की लक्जमबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों एवं व्यापार मंत्री जेवियर बेटेल के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर एक उच्च स्तरीय बैठक भी होगी।

बर्लिन में श्री गोयल तीसरे बर्लिन ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) में वक्ता के रूप में भाग लेंगे। यह एक वार्षिक शिखर सम्मेलन है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए व्यापार, सरकार और शिक्षा जगत के अग्रणी व्यक्तियों को आमंत्रित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित