चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के परिवहन प्राधिकरण की जारी नयी सीरीज पीबी01डीबी के फैंसी नंबरों की ई-नीलामी में दो करोड़ 71 लाख 57 हजार रुपये की बोली लगी हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस सीरीज में सबसे महंगी बोली पीबी01 डीबी 0001नंबर के लिए लगी, यह 22 लाख 58 हजार रुपये में नीलाम हुआ। वहीं पीबी01 डीबी 0007 नंबर 10 लाख 94 हजार रुपये में बिका। विभाग के पोर्टल पर लोगों ने इन नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली लगायी और सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदकों को संबंधित नंबर आवंटित कर दिये गये हैं।
अब चयनित आवेदक निर्धारित राशि विभाग में जमा करवायेंगे, जिसके बाद ये फैंसी नंबर उनके वाहनों पर जारी किए जायेंगे।
परिवहन प्राधिकरण ने इस बार पीबी01डीबी 0001 से पीबी01 डीबी 9999 तक की पूरी सीरीज को ई-ऑक्शन के माध्यम से बिक्री के लिए जारी किया था।
इस नीलामी में 479 नंबरों पर हालांकि कोई बिड नहीं लगी। ऐसे नंबरों को अब उनके सुरक्षित मूल्य पर बेचा जायेगा। प्रशासन के अनुसार, हर नयी सीरीज के शुरू होने पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी किये जाते हैं और विभाग की वेबसाइट पर सुरक्षित मूल्य के साथ नंबर प्रदर्शित किये जाते हैं। इसके बाद इच्छुक लोग ऑनलाइन बोली लगाते हैं और अधिकतम बोलीदाता को नंबर आवंटित किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित