सुकमा , नवंबर 10 -- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार नक्सल मोर्चे पर एक ऐसा मानवीय कदम सामने आया है, जिसने पूरे बस्तर को उम्मीद की नई किरण दी है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने रविवार को बस्तर के सबसे कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव पुवर्ती पहुँचकर उसकी माँ से मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया। यह केवल एक मुलाकात नहीं, बल्कि दशकों से हिंसा की आग में झुलस रहे बस्तर में शांति बहाली की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित