श्रीनगर , नवंबर 07 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल क्रांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच रिश्ते अभी भी बरकरार हैं।

श्री अब्दुल्ला ने बडगाम में एक रैली को संबोधित करते हुए सभी राजनीतिक ताकतों के एनसी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही। लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के सिद्धांतों पर अडिग रहने की बात कही।

गौरतलब है कि बडगाम में 11 नवंबर को मतदान होना है जिसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनसी के उम्मीदवार आगा महमूद और पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी के बीच है।

श्री अब्दुल्ला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज सभी ताकतें हमारे खिलाफ हैं। भाजपा, पीडीपी, अपनी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवारों का हर भाषण एनसी पर केंद्रित हो रहा है क्योंकि हमने उनकी तरह विश्वासघात नहीं किया।"मुख्यमंत्री ने 2014 के विधानसभा चुनावों को याद करते हुए बताया कि उस समय पीडीपी ने भाजपा को बाहर रखने के लिए वोट मांगे थे, लेकिन बाद में अगले ही दिन उससे हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एनसी भाजपा का विरोध करने के अपने वादे पर कायम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित