श्रीनगर , नवंबर 07 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीडीपी लोगों को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ एक गुप्त राजनीतिक समझौता कर रखा है और दोनों पार्टियाँ अभी भी एक-दूसरे के साथ गठबंधन में हैं।
श्री उमर ने बडगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीपी ने लोगों से झूठे वादे किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद न केवल अपने वादों से मुकर गई बल्कि लोगों की बुनियादी समस्याओं को भी नज़रअंदाज़ कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन अभी भी बरकरार है, बस नाम बदल गया है। सत्ता में आते ही पीडीपी अपने सिद्धांत भूल जाती है।
मुख्यमंत्री ने बिजली बिल और मीटर के मुद्दे पर भी चर्चा की और कहा कि बिजली बिल की गणना केवल उन्हीं स्थानों पर की जानी चाहिए जहाँ मीटर लगे हों। अगर किसी स्थान पर मीटर की आवश्यकता नहीं है तो उसे जबरन लगाने का कोई औचित्य नहीं है। बिल हमेशा वास्तविक खपत के आधार पर ही होने चाहिए।
उन्होंने लोगों से वादा किया कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का वादा ज़रूर पूरा होगा। उन्होंने कहा,"हमने जो कहा है, वो करेंगे, लेकिन पीडीपी की राजनीतिक चालों में मत फँसना। वे सिर्फ़ वादे करते हैं, काम नहीं।"नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने आरोप लगाया कि पीडीपी ने सत्ता में आने के बाद सरकारी दफ्तरों में बिजली के मीटर तो लगवा दिए लेकिन आम नागरिकों को कोई सुविधा नहीं दी। इसके उलट, नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर तबकों को वास्तविक मदद पहुंचाई है।
श्री उमर ने कहा कि पीडीपी ने लोगों को गुमराह किया, अपनी पिछली गलतियों को छिपाने की कोशिश की और कई निर्दोष लोगों को गिरफ़्तार करवाया। लोगों को समझना होगा कि उनका वोट तय करेगा कि अगले चार सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास और रोज़गार का मार्ग प्रशस्त होगा या झूठे वादों की राजनीति वापस आएगी।
युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा रोज़गार के अवसर पैदा करने, शिक्षण संस्थानों को मज़बूत करने और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, जबकि पीडीपी ने हमेशा सत्ता के लिए जनहित की बलि दी है।
नेकां नेता उमर ने कहा,"हमारी सरकार का आदर्श वाक्य स्पष्ट है: जन सेवा, पारदर्शिता और सामाजिक न्याय। हम राजनीतिक कपट में विश्वास नहीं करते।"रैली के अंत में उन्होंने जनता से आगामी चुनावों में ऐसे उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की जो जनता की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर हों न कि उन्हें जो सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला लेते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित