हरदोई , अक्टूबर 3 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और पूर्व मंत्री संगीत सोम ने पीडीए की नयी परिभाषा गढ़ते हुये इसे पाकिस्तान डेवलपमेंट अर्थारिटी बताया।

दशहरे के मौके पर एक कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा कि कोई भी 'आई लव मोहम्मद' बोल सकता है, लेकिन पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम कहना जरूरी होगा। ' आई लव मोहम्मद' के नाम पर प्रदेश में दंगे की साजिश करने वालो की केवल डेंटिंग पेंटिंग नहीं अच्छे से ओवरहालिंग की जाएगी। पीडीए को पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते हुये संगीत सोम ने 2012-17 की पूर्व सरकार पर भी हमला करते हुए उनके कानून-व्यवस्था के दावों को चुनौती दी और कहा कि प्रदेश में अब गुंडागर्दी और माफियाओं का ज़माना खत्म हो चुका है।

संगीत सोम ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा " आई लव मोहम्मद से कोई दिक्कत नहीं, आप अपने अल्लाह से प्यार करिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उससे पहले आपको आई लव इंडिया कहना पड़ेगा, आई लव भारत कहना पड़ेगा, भारत माता की जय कहना पड़ेगा, वंदे मातरम कहना पड़ेगा लेकिन दिक्कत की बात यह है कि आप भारत माता की जय बोलेंगे नहीं आप वंदे मातरम नहीं कहते और आई लव मोहम्मद की बात करते हैं मैं आपको सिरे से खारिज करता हूं।"उन्होने कहा कि जिस तरीके से आई लव मोहम्मद के नाम पर पूरे प्रदेश में बवाल काटा जा रहा है, वह एक दंगे की साजिश है। कुछ लोग प्रदेश को बढ़ते हुए देखना नहीं चाहते लेकिन वह भूल गए हैं कि प्रदेश में अब मुगल काल नहीं है, यह सनातनियों की सरकार है। पूरे प्रदेश में अगर कोई दिक्कत करेगा तो पूरी बॉडी का ओवरहालिंग करना पड़ेगा और उसमें दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित