मुंबई , दिसंबर, 12 -- प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) और जियोस्टार ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में महिला कबड्डी विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया।
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए बंगलादेश के ढाका में 24 नवंबर को फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब जीता। उसने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराने से पहले अपने सभी ग्रुप मैच जीते। चीनी ताइपे, जो अपने ग्रुप में भी बिना हारे था, ने मेजबान बंगलादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित