भावनगर, सितंबर 28 -- स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत रविवार को पश्चिम रेलवे में गुजरात के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, भावनगर परा के परिसर में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने हरित पर्यावरण एवं सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतिभागियों द्वारा किए गए पौधारोपण से भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने इस आयोजन को केवल औपचारिकता न मानकर पर्यावरण संरक्षण, जन-जागरूकता एवं सामुदायिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बताया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) हिमाँशु शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य नीरज जोनवाल की इस अवसर पर सक्रिय सहभागिता रही। वृक्षारोपण अवसर पर दिए गए प्रेरक संदेशों ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता एवं हरियाली के महत्त्व को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान श्री वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विद्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि विद्यालय में छुट्टियों के बावजूद कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से वार्तालाप कर उनकी पढ़ाई एवं विद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित