श्रीगंगानगर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर की नई अनाज मंडी में शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के वर्चुअल कार्यक्रम का सीध प्रसारण हुआ।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा नेता संदीप कासनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार किसानों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना किसानों को उन्नत बीज, सिंचाई सुविधाएं और बाजार पहुंच प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी।

पूर्व पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा ने किसानों से आग्रह किया कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक देवीलाल कालवा ने योजना की तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना धान और अन्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देगी, साथ ही किसानों को सरकारी सहायता और बाजार मूल्य सुनिश्चित करेगी।

व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल और पूर्व सचिव मनोज कुमार ने भी विचार रखे। उन्होंने योजना को किसानों की समृद्धि का माध्यम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित