खड़गवां/एमसीबी , नवम्बर 07 -- छत्तीसगढ़ में खड़गवां विकासखण्ड में अब विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और राज्य शासन की विकास योजनाओं के अंतर्गत कई नई सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण सड़कों को मजबूत, टिकाऊ और हर मौसम में उपयोग योग्य बनाना है।

इन नई परियोजनाओं से विशेष रूप से वनांचल और दूरस्थ इलाकों के ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी। सरकार का लक्ष्य "सड़क, सुविधा, समृद्धि" के मंत्र को हर गांव तक पहुंचाना है, जिससे ग्रामीण जीवन की दिशा और दशा दोनों में सुधार आए।

लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही बोदेमुड़ा से गेलहाझरिया तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू होने जा रहा है। इसके बनने से किसानों को अपनी उपज को बाजार तक ले जाने में आसानी होगी, वहीं स्कूली बच्चों और मरीजों को भी आवागमन में राहत मिलेगी। इस सड़क से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बरपारा से कटकोना तक 3 किलोमीटर की सड़क स्वीकृत की गई है। यह सड़क बरपारा, कटकोना और आसपास के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ेगी। इससे किसानों और मजदूरों को बाजार और सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा। बारिश के मौसम में भी आवागमन सुचारू बना रहेगा।

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद खड़गवां ब्लॉक की सड़क व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सड़क अवसंरचना में यह सुधार न केवल भौतिक संपर्कता बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सामाजिक विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित