प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की नक्सलियों ने की हत्या विभागीय दबाव पर उठे सवालबीजापुर , दिसंबर 08 -- छत्तीसगढ में बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम कर रहे ठेकेदार इम्तियाज़ अली की नक्सलियों ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने उन्हें बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और बाद में गला रेतकर रविवार को उनकी हत्या कर दी, घटना से इलाके में डर का माहौल है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने सोमवार को हत्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार अली की हत्या नक्सलियों ने कल की थी। पामेड़ इलाके में ठेकेदार की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने पास में एक पर्चा फेंका है। ठेकदार का एक दोस्त मौके से भागने में सफल हुआ था और उसी ने ठेकेदार के अपहरण की पुलिस को जानकारी दी थी। नक्सल प्रभावित इलाके से सुरक्षा बलों के जवान आज शव को जिला मुख्यालय ला सके हैं।

ठेकेदारों का आरोप है कि पीएमजीएसवाई के निष्पादन इंजीनियर (ईई) ने तीन दिनों में हर हाल में सड़क निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया था, साथ ही चेतावनी दी गई थी कि समय सीमा का पालन न करने पर लाइसेंस और कार्य आदेश रद्द कर दिए जाएंगे। इसी दबाव में इम्तियाज़ बिना सुरक्षा के निर्माण स्थल पहुंचे थे, जहां नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया। चेतावनी भरी शासकीय चिट्ठी में ठेकदारों को विभागीय अधिकारियों ने लिखा था - सुरक्षा बल सुरक्षा की चिंता किए बिना हर हाल में कार्य तीन दिनों के भीतर शुरू करें, अन्यथा नियम शर्तों में शामिल कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की देखभाल करने वाले अधिकारियों की लिखी चिट्ठी के बाद मृतक तनाव में था, दबाव के चलते ठेकेदार ने सुरक्षा बलों की तैनाती के बिना ही कार्यस्थल जाने का जोखिम लिया था। यह जोखिम जान लेकर ही माना है।

सूत्रों के मुताबिक विभाग ने गत 12 नवंबर को पत्र जारी कर ठेकेदारों को निर्देशित किया था कि किसी भी परिस्थिति में काम शुरू किया जाए लेकिन कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल की व्यवस्था नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित