नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- सरकार ने बड़ी बुनियादी परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन से संबद्ध सभी विभागों के समन्वय मंच "पीएम गतिशक्ति" के पास जमा आंकड़ों और सूचनाओं के भंडार का लाभ विनियमित रूप से सार्वजनिक उपयोग के लिए खोलने का निर्णय किया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने "पीएम गतिशक्ति" की सफलता के चार वर्ष पूरे होने पर आज यहां औद्योगिक नीति एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के लॉजिस्टिक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस सुविधा को शुरू किये जाने की घोषणा की। सरकार मंच की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील सूचनाओं को छोड़ कर बाकी डाटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करायेगी।

श्री गोयल ने इसके लिए एकीकृत भू-स्थानिक इंटरफ़ेस (यूजीआई) के माध्यम से "पीएम गतिशक्ति पब्लिक" वेब मंच का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे बुनियादी ढाँचे और भू-स्थानिक डेटा तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

"पीएम गतिशक्ति पब्लिक" एक प्रश्न आधारित वेब प्लेटफ़ॉर्म है। इस पर पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय वृहद योजना ( एनएमपी) से चयनित गैर-संवेदनशील डेटासेट विनियमित तरीके से प्राप्त किया जा सकेगा। निजी संस्थाओं, सलाहकारों, शोधकर्ताओं और नागरिक बुनियादी ढाँचे की योजनाओं और निवेशकों को इसका लाभ हो सकता है।

भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बिसाग--एन) द्वारा विकसित और राष्ट्रीय भू-स्थानिक डेटा रजिस्ट्री (एनजीडीआर) द्वारा संचालित, इस प्लेटफ़ॉर्म ये उपयोगकर्ता भौतिक और सामाजिक अवसंरचना परिसंपत्तियों को कवर करने वाले 230 अनुमोदित डेटासेट प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित