जयपुर , नवम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 'पीएम-किसान उत्सव दिवस' के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे, इस अवसर पर राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 20 किश्त जारी की जा चुकी हैं। इससे राज्य के कृषकों को 25 हजार 142 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई है। साथ ही, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक चार किश्तों के माध्यम से दाे हजार 73 करोड़ रुपये की राशि भी राज्य के किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

कार्यक्रम के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से राज्य के 66 लाख 62 हजार किसानों को एक हजार 332 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। देशभर में नौ करोड़ कृषकों को 18 हजार करोड़ की राशि हस्तान्तरित होगी।

उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित