मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
सीईओ शर्मा ने बैठक में कहा,"सभी अधूरे और अप्रारंभिक आवासों को शीघ्र पूरा किया जाए। हमारा लक्ष्य 15 अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्यों और एक नवंबर तक प्रदत्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना है।" उन्होंने तकनीकी सहायकों को नियमित फील्ड विजिट कर प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2026-27 के लेबर बजट तैयार करने, जल संरक्षण कार्यों और सभी जॉब कार्ड धारकों का केवाईसी पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों के निर्माण, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण और यूजर चार्ज संग्रह पर जोर दिया गया। सीईओ ने स्वच्छाग्रहियों को समय पर मानदेय भुगतान और सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित