शिमला , अक्टूबर 25 -- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) ने एक मजबूत ग्रामीण सड़क नेटवर्क के निर्माण में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बाजार और रोजगार तक सभी की पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर पीएमजीएसवाई के 25 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह योजना भारत में ग्रामीण परिवर्तन की आधारशिला रही है, जिसने गांवों और शहरों के बीच की दूरी को मिटाकर जमीनी स्तर पर व्यापक विकास को गति दी है।
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत बिलासपुर जिले में एक मजबूत और अच्छी तरह से ग्रामीण सड़क नेटवर्क का निर्माण हुआ है, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बाजार और रोजगार तक सभी की पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ग्रामीण बस्तियों को बारहमासी सड़क संपर्क प्रदान करने की इस योजना के दृष्टिकोण ने जिले के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में ठोस बदलाव लाए हैं।
अधीक्षण अभियंता ने योजना के व्यापक प्रभाव पर विचार करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई ने पिछले पच्चीस वर्षों में न केवल ग्रामीण परिवहन नेटवर्क में बदलाव लाया है, बल्कि समग्र विकास के लिए उत्प्रेरक का काम भी किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित