चेन्नई , अक्टूबर 06 -- पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस रामदास को सोमवार को नियमित चिकित्सा जांच के लिए शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी सेंगोट्टुवेलु ने उनकी चिकित्सा जांच की।
श्री रामदास की गहन जांच की जा रही है और उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है। निदेशक डॉ. अंबिल बीजी द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उन्हें ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब वह पीएमके पार्टी के भीतर कलह से परेशान हैं। पीएमके के संस्थापक डॉ. एस रामदास और उनके पुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अंबुमणि रामदास के बीच मतभेद के बाद पार्टी दो गुटों में काम कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित