नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ने आज दिल्ली में अपनी नई हॉकी एकेडमी का उद्घाटन किया, जिससे हॉकी को बढ़ावा देने और देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने की उनकी पुरानी प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।
मुखर्जी नगर में नई एकेडमी का उद्घाटन पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्र ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, कोच और सीनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों के साथ किया।
पीएनबी की हॉकी एकेडमी एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है जिसमें बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो 25 खिलाड़ियों (उम्र 14-17) की पहचान करने, उन्हें ट्रेनिंग देने और उनका पोषण करने के लिए समर्पित है ताकि उन्हें हॉकी में सफल करियर बनाने में मदद मिल सके। बैंक इन युवा एथलीटों को रहने, शिक्षा, प्रोफेशनल कोचिंग और अन्य जरूरी सुविधाओं सहित पूरा सपोर्ट देता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और हॉकी के जरिए एक प्रगतिशील करियर बन सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित