तिरुवनंतपुरम , नवंबर 14 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केरल मंडप का उद्घाटन करेंगे।

इस वर्ष के आईआईटीएफ का विषय "एक भारत श्रेष्ठ भारत" है। यह मेला 14 से 27 नवंबर तक चलेगा।इस मंडप में केरल सरकार के विभिन्न विभागों, विकास एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के 27 स्टॉल हैं। राज्य सरकार के विशेष प्रतिनिधि प्रो. के.वी. थॉमस, केरल हाउस के रेजिडेंट कमिश्नर पुनीत कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक टी.वी. सुभाष और अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. अश्वथी श्रीनिवास उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

कुटुम्बश्री और सोसायटी फॉर असिस्टेंस ऑफ फिशरविमेन (एसएएफ) केरल के पारंपरिक भोजन वाले फ़ूड कोर्ट स्थापित करेंगे। मेले में राज्य की जीवंत विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित