पिथौरागढ़ , नवम्बर 14 -- उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को आर्थिक अपराध के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 करोड़ से अधिक के ठगी के आरोपी को केन्द्र सरकार और इंटरपोल की मदद से दुबई से गिरफ्तार किया है।

पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी जगदीश पुनेठा निवासी सिलपाटा, पिथौरागढ़ द्वारा भोलेभाले लोगों से शेयर मार्केट, निर्मल बंग कमोडिटी, रायल पैंथर प्रा. लि., मातृछाया आभूषण प्रा. लि0 आदि में निवेश के नाम पर 15.85 करोड़ से अधिक की ठगी की गयी।

आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली और जाजरदेवल थाना में ठगी के मालमे में पृथक पृथक चार मामले दर्ज हैं। चारों मामलों की जांच पृथक जांच अधिकारियों द्वारी की जा रही है। इस दौरान आरोपी फरार हो गया और पुलिस ने उसकी संपत्ति की कुर्की के साथ ही आरोपी के खिलाफ 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया।

जांच में आरोपी की लोकेशन दुबई में पायी गयी। इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिये केन्द्र सरकार से सहयोग मांगा गया। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से आरोपी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया और इंटरपोल से मदद मांगी गयी।

आखिरकार आरोपी को इंटरपोल की मदद से दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (सीबीसीआईडी) मनोज कुमार ठाकुर की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम दुबई भेजी गयी। टीम में पिथौरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी और (मादक द्रव्य निरोधक बल) के निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा शामिल रहे।

टीम की ओर से आरोपी को 13 नवम्बर (गुरुवार) को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया और आज पिथौरागढ़ में पेश किया गया। उत्तराखंड खासकर पिथौरागढ़ पुलिस के लिये यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित