पिथौरागढ़ , जनवरी 06 -- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ पुलिस ने सोमवार देर रात चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) टीम को कुछ दिन पहले चरस तस्करी के संबंध में ठोस जानकारी हाथ लगी।
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल देर रात को टकाना तिराहे के पास घेराबंदी कर दो तस्करों को 04 किलोग्राम चरस के साथ दबोच लिया।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए चरस को राजमा के कट्टे के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम सिंह उर्फ पिरमू और भवान सिंह निवासीगण ग्राम फापा बादनी, थाना मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ शामिल हैं।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित