पिथौरागढ़ , नवम्बर 10 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने एक ही रात में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा कर दो नेपालियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत शुक्रवार को पिथौरागढ़ में चोरी की तीन घटनाएं सामने आई थीं। चोरों ने ऐंचोली, सिल्थाम और विण में दो शराब भट्टी समेत और तीन दुकानों पर हाथ साफ किया था। पीड़ित दुकान स्वामियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पिथौरागढ़ के कोतवाली प्रभारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गई। टीम ने सर्वप्रथम शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
जांच में आये तथ्यों के आधार पर रविवार रात को चोरी में शामिल दो नेपाली व्यक्तियों अशोक पुन और खेमराज पुन निवासीगण हुमला (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने तीनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।
आरोपियों ने यह भी बताया कि वे चोरी की एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित