पिथौरागढ़ , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने हिट एंड रन मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 30 नवम्बर को धारचूला निवासी दानी नाथ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि 29 नवम्बर की रात को किसी अज्ञात वाहन ने कुमौड़-जाखनी रोड पर उनके पुत्र को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पिथौरागढ़ में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) और 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। एंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी की अगुवाई में गहन जांच पड़ताल की गई और आसपास के 30 से 35 सीसीटीवी खंगाले गए। आखिरकार पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान करन सिंह महर निवासी कुमौड़ के रूप में की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रगति पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित