पिथौरागढ़ , दिसंबर 17 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सुदूर न्याय पंचायत दौला में बुधवार को सरकार की जन कल्याणकारी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' का शुभारंभ किया गया।
कुमाऊं मण्डल के आयुक्त दीपक रावत ने बिण विकास खंड में इस अभियान की शुरुआत की। इस शिविर में 800 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया तथा अपनी समस्याएँ आयुक्त के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
श्री रावत ने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता न होकर जनसमस्याओं के स्थायी, पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान का प्रभावी माध्यम बने। शासन के निर्देशानुसार यह अभियान 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद की सभी 64 न्याय पंचायतों में सप्ताह में 2-3 दिवस शिविर आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में इस अभियान को 45 दिनों के उपरान्त भी निरंतर संचालित किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति के साथ ही मौके पर ही समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित