कौशांबी , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पिता से फिरौती की रकम वसूलने के लिये अपने ही पुत्र के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मदपुर पइन्सा गांव निवासी शाहीन बानो का पति कई वर्ष से अरब में रहकर नौकरी करता है। घर में वह अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी। पिछली 13 अक्टूबर को सोची समझी योजना के तहत शाहीन बानो ने संबंधित थाने में सूचना दर्ज कराया कि उसका पुत्र अपने ननिहाल पहाड़पुर गांव गया था जहां से वह गायब हो गया है। सूचना पर पुलिस ने धारा 137/2एन बीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।

इस दौरान शाहीन ने अपने पिता समसुद्दीन के घर के सामने एक पत्र फेंक दिया, जिसमें लिखा था कि एक लाख रुपये की रकम दे दो वरना बच्चे का सिर अलग कर दिया जायेगा। समसुद्दीन ने पत्र पुलिस को उपलब्ध कराया। 15 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहीन बानो ने स्वयं अपने पुत्र को घर के अंदर छुपा कर रखा है। पुलिस ने महिला के घर पहुंच कर छानबीन की तो कमरे के अंदर से उसका लड़का मिल गया।

बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसे कमर में बंद किया है और कहीं चली गई है। पुलिस ने कथित अपहृत बालक को आपने अभिरक्षा में लेकर शाहीन बानो को गुरुवार को राम सहायपुर मार्ग नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित