अलवर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में खैरथल जिले के तिजारा के समीप जेरोली थाना क्षेत्र में रामनगर गांव में एक शख्स ने अपने ही दो वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है।

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद को भी कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर लिया। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस दल रामनगर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंच गया और घटना की जानकारी ली।

श्री सिंह ने बताया कि कल रात मृतक बच्चे अरहान का पिता शाहिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर लिया और वहां उसके सिर को दीवार से बार-बार पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद शाहिद ने कुल्हाड़ी से अपने ऊपर वार करके खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि शाहिद पहले भी कई बार अपने गुस्से और हिंसक व्यवहार के कारण एक व्यक्ति को मामूली बात पर गंभीर रूप से घायल कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित