प्रतापगढ़ , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अन्तू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को हत्या के आरोप में मृतक के पुत्र सहित तीन अभियुक्तों को लोहांग पुर बाई पास के पुल के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से आज शाम मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतू के घोरहा गांव में 15 नवंबर को रात में शिव शंकर शुक्ल अपने खेत पर गए थे। 16 नवंबर को उनका खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के पास झाड़ियों में पाया गया था। शिव शंकर पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पति की हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित