हैदराबाद , नवंबर 06 -- तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने आरोप लगाया है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के दस साल के शासन और पिछले दो वर्षाें में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हैदराबाद की पूरी तरह से उपेक्षा की गयी है।
श्री राव ने यहां भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित "गौड़ सामाजिक आत्मीय सम्मेलन" में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि प्रशासनिक उपेक्षा और भ्रष्टाचार के कारण शहर की सड़कें, जल निकासी और सड़कों पर बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है।
उन्होंने पूर्व नगर मंत्री के टी रामाराव की आलोचना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के एक दशक बाद भी हैदराबाद गड्ढों, यातायात जाम और क्षतिग्रस्त मैनहोल की समस्या से जूझ रहा है।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए 2000-3000 करोड़ रुपये आवंटित करने का वादा करने के बावजूद अभी तक कोई धनराशि जारी नहीं की गयी है। उन्होंने बीआरएस और कांग्रेस दोनों पर हैदराबाद के बहुसंख्यक लोगों के कल्याण की अनदेखी करते हुए धार्मिक वोट बैंक की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "ये दोनों पार्टियाँ सिर्फ़ 20 प्रतिशत वोट बैंक के लिए लड़ रही हैं, जबकि बाकी 80 प्रतिशत लोगों की अनदेखी कर रही हैं जो शहर की जीवनरेखा हैं।"श्री राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़े वर्गों को पहली बार सम्मान, मान्यता और अधिकार मिले हैं और आगामी जाति जनगणना यह सुनिश्चित करेगी कि कल्याणकारी लाभ पिछड़े समुदायों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुँचें।
उन्होंने जुबली हिल्स के लोगों से एक मज़बूत नेता चुनने की अपील की जो विधानसभा में एक सशक्त आवाज़ बने। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केवल भाजपा ही ज़िम्मेदार नेतृत्व और वास्तविक विकास प्रदान कर सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित