श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के नयी मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में गुरुवार को पिकअप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरप्रीतसिंह मजहबी सिख (28) लवजोतसिंह मजहबी सिख (21) मजदूरी करके मोटर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। पुरानी मंडी घडसाना बायपास मार्ग पर फांटा के नजदीक शाम करीब सात बजे विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि पिकअप का चालक वाहन के साथ भाग निकला। पिकअप वाहन और उसके चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आज सुबह दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उन्हें परिवारवालों को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित