अलवर , जनवरी 09 -- राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में कार में सवार चार महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के भजनपुरा निवासी सोनी झा अपनी बहन नीतू, बेटी शिवानी और मां सरस्वती कार से बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अलवर के निकट शीतल गांव के समीप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कार को बगल से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़ी हो गई। कुछ ही पलों बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप कार से टकरा गयी।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर से कार में सवार चारों महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित