बारां , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में बारां जिले की पिंजना ग्राम पंचायत को नाहरगढ़ पंचायत समिति में शामिल करने का विरोध अब तेज हो गया है।
पिंजना और रामपुरिया गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामवासी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर और हाथों में तख्तियां लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन ग्रामवासियों ने कहा कि पिंजना ग्राम पंचायत को जानबूझकर किशनगंज पंचायत समिति से हटाकर नाहरगढ़ में जोड़ा गया है। पहले यह ग्राम पंचायत किशनगंज पंचायत समिति से मात्र सात किलोमीटर दूर थी, लेकिन अब इसे 35 किलोमीटर दूर नाहरगढ़ पंचायत समिति से जोड़ दिया गया है, जो न्याय संगत नहीं है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस पुनर्गठन से उन्हें छोटे- छोटे प्रशासनिक कार्यों के लिए भी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। जिससे समय और धन दोनों का अपव्यय होगा। पिंजना और रामपुरिया गांव में करीब 3500 मतदाता हैं।
दोनों ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि आठ दिनों के अंदर पिंजरा ग्राम पंचायत को वापस किशनगंज पंचायत समिति में नहीं जोड़ा गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को जाम कर देंगे। वहीं आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी करने का फैसला लेंगे। ग्रामीणों ने बाद में ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित