सक्ती, अक्टूबर 08 -- ) छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के आर.के.एम. पावर प्लांट में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट में सफाई कार्य के दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट का चैन अचानक टूट गया, जिससे लिफ्ट नीचे गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर किया गया है। मृतक मजदूरों की पहचान झारखंड निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी मजदूर प्लांट के ऊपरी हिस्से में सफाई कार्य के लिए जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित