बेंगलुरु , दिसंबर 23 -- म्यूचुअल फंड सलाह देने वाली वेल्थटेक प्लेटफॉर्म पावरअप मनी ने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की है।

इस राउंड में सबसे अधिक निवेश पीक एक्सवी ने किया, जबकि मौजूदा निवेशकों एक्सेल, ब्लूम वेंचर्स और केएई कैपिटल ने दोबारा निवेश किया है। इसके अलावा, 8आई वेंचर्स और डेवसी का समर्थन भी इस राउंड में जारी रहा। कंपनी द्वारा 72 लाख डॉलर की सीड फंडिंग जुटाने के महज छह महीने बाद सीरीज-ए की फंडिंग हुई है।

कंपनी पावरअप इनफिनिट शुरू करने की भी तैयारी कर रही है, जो पूरी तरह प्रबंधित निवेश सलाह सेवा होगी, जिसमें समर्पित सलाह, लक्ष्य-आधारित योजना और व्यक्तिगत निवेश रणनीतियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से दी जाएंगी। पावरअप एलिट और पावरअप इनफिनिट मिलकर एक संपूर्ण सलाहकार ढांचा तैयार करेंगे, जिसमें ऐप-आधारित व्यक्तिगत मार्गदर्शन से लेकर विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा संचालित पूरी तरह प्रबंधित समाधान तक शामिल होंगे।

पावरअप मनी ऐप के यूजर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की मुफ्त समीक्षा और प्रदर्शन का आकलन कर सकेंगे। करीब आठ महीने पहले पेश किये गये इस प्लेटफॉर्म से पांच लाख से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं और यह फिलहाल 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को ट्रैक कर रहा है।

पावरअप मनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक जिंदल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों के म्यूचुअल फंड में निवेश के बीच भरोसेमंद और शोध-आधारित सलाह तक पहुंच की कमी है। यह फंडिंग हमें अपनी सलाहकार और रिसर्च क्षमताओं को मजबूत करने, पावरअप एलिट को विस्तार देने और पावरअप इनफिनिट शुरू करने में सक्षम बनायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित