भावनगर , नवंबर 21 -- पश्चिम रेलवे यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से पालीताना और बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच 23 और 24 नवंबर को विशेष ट्रेन चलाएगी।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक 09009 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 23 नवम्बर रविवार को शाम 1925 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 0925 बजे पालीताना पहुंचेगी। इसी प्रकार 09010 पालीताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24 नवम्बर सोमवार को पालीताना से 2030 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 1045 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि विशेषह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद, धोला, सोनगढ़ और सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी और स्लीपर कोच होंगे। इस ट्रेन का एसएलआरडी कोच अनारक्षित होगा, जिसके लिए टिकट यूटीएस काउंटर से मिलेगा तथा इस कोच में सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगेगा। विशेष ट्रेन की सीट बुकिंग 22 नवम्बर शनिवार से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित