नई दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में रोड रेज की एक ल घटना सामने आईं है। इसमें एक मूक-बधिर व्यक्ति ने स्कूटी सवार युवक कपिल की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पालम गांव थाना पुलिस ने दो घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे नजफगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 65 प्रतिशत दिव्यांग (मूक-बधिर) है और उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने आज बताया कि मृतक कपिल, भोपाल, मध्यप्रदेश का निवासी था और पालम में परिवार के साथ रहकर वर्क लोडर का काम करता था। वह अविवाहित था। 4 अक्टूबर को कपिल स्कूटी से मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था। दूसरी ओर, आरोपी करण अरोड़ा (24) दीनपुर, श्याम विहार फेज 1, नजफगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में साध नगर, पालम कॉलोनी में रहता था। वह गुरुग्राम के एक क्लब में मैनेजर है और जन्म से 65प्रतिशत मूक-बधिर है।
घटना के दिन कपिल और करण एक ही सड़क पर अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कपिल की स्कूटी करण की गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। करण ने इशारों से विरोध जताया, लेकिन कपिल ने उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आकर करण ने कपिल पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई से कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। करण उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित