हैदराबाद , दिसंबर 22 -- तेलंगाना के खेल मंत्री वकिति श्रीहरि ने पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वे पालमुरु क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

श्री श्रीहरि ने गांधी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्री राव वही व्यक्ति हैं जो कभी मीडिया को दबाने की बात करते थे लेकिन अब उन्हें इसकी अहमियत समझ में आ रही है और वे लंबे समय बाद पत्रकारों के सामने आए हैं। उन्होंने कहा, "इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि पूर्व मुख्यमंत्री क्या कहेंगे लेकिन आंध्र प्रदेश को धन दे देने या केंद्र द्वारा भेदभाव जैसे मुद्दे उठाने की बजाय उन्होंने वही पुरानी कहानी शुरू कर दी।"उन्होंने ने श्री राव के पालमुरु पर अचानक फोकस करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र से न तो कोई प्रेम है और न ही कोई सच्ची चिंता, जबकि वे वहीं से सांसद चुने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में श्री केसीआर ने सिर्फ 'झूठा प्यार' दिखाया और पालमुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई परियोजना के बारे में मनगढ़ंत बातें बनाईं।

श्री श्रीहरि ने पिछली भारत राष्ट्रवादी समिति (बीआरएस) सरकार पर अधूरे कामों का उद्घाटन करके और सिंचाई के फायदों के बारे में झूठे दावे करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित