पालमपुर , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश में पालमपुर पुलिस ने होल्टा के पास एक कार से 497 ग्राम चरस बरामद करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के जारी प्रयासों को दर्शाती है।
कांगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्तन के अनुसार, यह मादक पदार्थ एक नियमित वाहन जांच के दौरान मिला।उन्होंने बताया कि जब इस कार को जांच के लिए रोका गया तो इसमें से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित