कोरबा, अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर बस्ती में वार्ड नंबर 34 के पार्षद पति विकास चौहान की दबंगई का मामला सामने आया है। उन पर 14 वर्षीय स्कूली छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था।

पीड़ित परिवार ने मानिकपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र किसी काम से एक्टिवा में सवार होकर अपने बड़ी मां के घर गया हुआ था। इसी दौरान पार्षद पति विकास चौहान अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और कथित रूप से शराब के नशे में धुत होकर छात्र को ठोकर मार दी। इसके बाद आरोपी ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित छात्र ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि शिकायत के बाद से पार्षद पति पीड़ित परिवार को डरा-धमका रहा है और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहा है।

घटना के बाद बस्ती की महिलाएं और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने पार्षद पति के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित