मुंबई , नवंबर 11 -- सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मुंधवा भूमि घोटाले मामले में और खुलासे करेंगी।
सुश्री अमानिया ने आज यहां राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात के बाद यह बात कही। उन्होंने श्री अजित पवार से प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्व मंत्री बावनकुले को सभी संबंधित दस्तावेज़ सौंप दिए हैं और बुधवार को एक बड़ा खुलासा करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित