बारां , नवम्बर 16 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हुई करारी हार के बाद बारां में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने कहा है कि पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे संगठन के अंदर बैठे कुछ संदिग्ध लोगों को पार्टी से बाहर निकाला जाये।

श्री माथोडिया ने रविवार को यहां बयान जारी करके कहा कि इन लोगों ने कई बार पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। उनके अंता एवं मांगरोल नगर पालिका चुनावों में इन्होंने एक एक पार्षद को बेचकर नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बना दिया। बारां नगर परिषद में भी कईं वोट इधर से उधर हुए। इसी प्रकार जिला प्रमुख के चुनाव में भी दो बार घुसपैठ हुई, जिसके चलते भाजपा का बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस की जिला प्रमुख जीत गई।

उन्होंने कहा कि अंता मंडी समिति के चुनाव में भी ऐसा ही रवैया देखने को मिला है। हाल ही हुए अंता विधानसभा उप चुनाव में भी पार्टी को इन लोगों की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पार्टी के अन्दर बैठे पार्टी के इन लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है, ताकि समय रहते पार्टी को नुकसान से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित