अहमदाबाद , दिसंबर 08 -- पार्क मेडी वर्ल्ड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 10 दिसंबर से निवेश शुरू होने वाला है और इसमें 12 दिसंबर, 2025 तक निवेश किया जा सकेगा। पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है। कंपनी आईपीओ के ज़रिए लगभग 920 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
कंपनी ने सोमवार को यहाँ विज्ञप्ति जारी कर कहा दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर के लिए 154 से 162 रुपये निर्धारित किया गया है। बोली/प्रस्ताव बुधवार को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख मंगलवार, नौ दिसंबर होगी। न्यूनतम 92 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 92 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं।
पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ की न्यूनतम मार्केट लॉट 92 शेयर की है, जिसकी एप्लीकेशन मनी 14,904 रुपये है। रिटेल निवेशक 1,93,752 रुपये में 1,196 शेयरों के साथ 13 लॉट तक अप्लाई कर सकते हैं।
यह 920 करोड़ रुपये का इश्यू है, जिसमें 770 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 150 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत केवल प्रमोटर अजीत गुप्ता अपने कुछ शेयर बेच रहे हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 154 से 162 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि न्यूनतम आवेदन 92 शेयरों के एक लॉट का होगा। यह इश्यू 10 से 12 दिसंबर तक खुला रहेगा और कंपनी के शेयरों की सूची 17 दिसंबर 2025 को होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित