सागर , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की गला रेंतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात के दौरान कट्टे से हवाई फायर भी किए, जिससे मृतक का भाई घायल हो गया।
मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे नीमखेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह दांगी और उसके छह साथियों ने अपने चचेरे भाई शुभम दांगी (28 वर्ष) पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और कट्टे से फायरिंग भी की। हमले में शुभम की गला रेंतकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने पहुंचे मृतक के भाई रणवीर सिंह दांगी भी गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना की जड़ में आपसी रंजिश और पुराने पारिवारिक विवाद बताए जा रहे हैं। बताया गया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह की पत्नी के गुमशुदगी मामले में आरोपियों को शुभम पर संदेह था। पुलिस ने मामले में हत्या और जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित