चंडीगढ़ , नवंबर 25 -- केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में सोमवार देर शाम पारिवारिक विवाद को लेकर एक पुलिस कर्मी ने महिला कांस्टेबल के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों के परिवारों के बीच हुई कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गयी और इसी बीच कांस्टेबल अमित ने महिला कांस्टेबल नेहा के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। इस हादसे के बाद परिसर में अफरातफरी मच गयी।

इस घटना से पूरे परिसर में तनाव व्याप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित