नैनीताल , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्तजार हुसैन हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अपनी पत्नी शाहीन और बच्चों के साथ रहता था। विगत 23 अक्टूबर को पारिवारिक कलह के कारण आरोपी ने ईंट के टुकड़े से शाहीन पर कई बार प्रहार कर दिया।

इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रुखसार निवासी इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बनभूलपुरा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कल रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित