हैदराबाद , नवंबर 16 -- हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने आईबोम्मा के संस्थापक इम्मादी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी यह देश के सबसे कुख्यात मूवी पायरेसी नेटवर्क को लेकर लंबे समय से चल रही जाँच के सिलसिले में हुयी है। फिल्मों को आधिकारिक रिलीज़ से पहले लीक करने के लिये जानी जाने वाली आईबोम्मा वेबसाइट ने फिल्म उद्योग को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुँचाया है। फिल्म निर्माताओं ने वेबसाइट के खिलाफ फिल्म रिलीज के दिन, साइट पर फिल्में अपलोड करने और उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि रवि ने पहले कहा था कि अगर हो सके तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। महीनों की निगरानी के बाद आखिरकार पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रवि के अलावा पायरेसी गिरोह के अन्य सभी प्रमुख सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित